Boys Attitude Shayari

Boys Attitude Shayari – Stylish, Royal & Swag Lines in Hindi & English

Boys Attitude Shayari shows pride, power, and self-confidence. It’s for those who don’t just follow the crowd — they set their own trend. Whether you want to show style, dominance, or calm confidence, this shayari defines the alpha vibe perfectly.

“Main wo khel hoon jo sabse alag hai,
Jeetne wala bhi main, harne wala bhi main.”

If you love strong and stylish lines, check our main attitude shayari page for every mood — Hindi, English, Punjabi, and more.

Boys Attitude Shayari – Bold, Stylish & Royal Lines in Hindi and English

boys attitude shayari

मैं अपने एटीट्यूड का नायक हूँ
और जलने वालों का खलनायक

जमाना जलेगा, हम और जलाएंगे
हमारे पहले भी दुश्मन थे, हम और बनाएंगे

तुम मुझसे जलते हो
इसलिए नफरत करते हो

हमारी सोच और हमारे ख्वाब
तुम्हारे बस की बात नहीं

कहते हैं दुश्मनों से जलन मत करो
हम तो कहते हैं, जलने दो

कदम हमारे थमते नहीं
चाहे कितने कांटे बिछा दो

खुद को राजा समझने वालों
हम तुम्हारे गुरुर को तोड़ने के लिए ही बने हैं

हम वो हैं जो खुद से हार मान लेंगे
पर दुनिया से झुकेंगे नहीं

Attitude Shayari for Boys in Hindi

Hindi attitude lines have that desi power — sharp, emotional, and full of pride.

Attitude Shayari for Boys in Hindi

हमारे अंदाज को समझने के लिए
तुम्हारे पास दिल और दिमाग दोनों होने चाहिए

दुनिया को बदलने का इरादा नहीं है
बस अपनी पहचान बनाने की आदत है

अपनी शख्सियत की तुझे क्या मिसाल दूं
लोग जलते हैं जहां हमारा जिक्र आता है

जालिम दुनिया में ऊंचा नाम है
जलती है दुनिया हमसे जलाना हमारा काम है

मतलबी जमाना है_नफरतों का कहर है
यह दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर

यह जमाना जलेगा हमसे हम और जलाएंगे
हमारे पहले भी दुश्मन बहुत थे हम और बनाएंगे

विरोध से मेरी शख्सियत संवरती है
मैं जलने वालों का बड़ा सम्मान करता हूं

गज़ब की धूप है मेरेशहर में फिर भी कुछलोग धूप से नही मुझसे_जलते है

शराफत की दुनिया का किस्सा,
ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

संस्कारों ने झुकना सिखाया है,
पर किसी की अकड़ के सामने नहीं।

बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे।

शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे।

कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।

Boys Attitude Shayari in English

Show your swag in English with these short captions — perfect for Instagram bios and reels.

Boys Attitude Shayari in English

People who are not accustomed to quality 😌
Always follow quantity 😎🏃‍♂️.

I am not a king 👑,
But I know how to make others happy 😊.

What will scare me
We have taken the birthplace of the slain.

I’m cool but
global warming made me very Hot.

Take me the way you want
Become whatever you want

Smiling is my style
And ATTITUDE is my fashion

Yes, you heard right
I have a smile 

I talk, I laugh too…
Be careful when I close my mouth

You can copy me
but You can’t be like me

Don’t be easy to define.
Let them admiration about you.

Always Born to express yourself,
But not to impress others.

Never follow the crowd,
Let them always follow you.

You define your own life. Don’t let other
people write your script

It’s my attitude
its my style.

2 Line Boys Attitude Shayari

Short, sharp, and full of energy — 2-line shayari hits differently for boys with style.

2 Line Boys Attitude Shayari

तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।

ये मत सोचना की भूल गया होगा,
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ।

शेर को जगाना और हमे सुलाना,
किसी के बस की बात नहीं।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

जी भर गया है तो बता दो हमें,
इनकार पसंद है इंतजार नहीं।

तुम्हारी औकात तुम्हारी बातों में है
हमारी पहचान हमारे कामों में

तुमने सोचा मुझे तोड़ दोगे
पर मैं खड़ा हूँ और खड़ा रहूँगा

मुझे रोकने की कोशिश मत करो
क्योंकि मैं वही करता हूँ जो मेरे दिल को सही लगता है

तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं मैंने
पर मेरे जैसा कोई नहीं

मुझे अपने हिसाब से चलाने की मत सोचो
क्योंकि मैं अपने रास्ते खुद बनाता हूँ

आप करेंगे हमारी ज़ात पर तब्सिरा।
आप कब इस काबिल हो गए

मेरा किरदार ही मेरी पहचान है”
“वरना मेरे नाम के तो लाखों इंसान हैं

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का,
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म|

जवाब देना तो हमे भी आता हैं
लेकिन आप उस काबिल नहीं|

Waqt badal gaya to kya,
Ab bhi apna andaaz sabse alag hai.

Jo samjhe mujhe simple,
Usse milne ke baad regret pakka hai.

Royal Boy Attitude Shayari

For those who carry themselves like kings — royal, confident, and untouchable.

Royal Boy Attitude Shayari

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते|

जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,
अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।

अगर आप मुझे नहीं चाहते,
तो मेरी भावनाओं के साथ खेलें मत।

लाख साजिश करलो,
हम कहकर हराने वालो में से है.

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!

सहने की हिम्मत 💪 रखता हूं, तो
तबाह 🔥 करने का हौसला भी

हमारी काबिलियत ही हमारी पहचान है, वरना लोग तो बहुत हैं दुनिया में

हमारा Style और Attitude ही कुछ लग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे..😎

हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम

आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके

वक़्त का इंतज़ार कर
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी

मुझे कम मत समझना
खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको

बात नफरत की होती तो वह हम शिद्दत से करते !!मुहब्बत से तो अपना 36 का आकड़ा है !!

मैंने भी बदल दिए हैं ज़िन्दगी के उसूल अब,
जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा !!

इतना Attitude मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम है

कौन कहता है पीछे-पीछे कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरे सामने कोई मुंह नहीं खोलता वह पर्याप्त है

Instagram Attitude Shayari for Boys

Trendy captions for Instagram, perfect for bios, selfies, or reels.

Instagram Attitude Shayari for Boys

वो दिये जा रहे हैं, हम लिए जा रहे हैं,
उनकी रज़ा भी, उनकी सजा भी

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता

काश..तूने समझा होता,
हमे वक़्त नहीं,जिंदगी गुजारनी थी एक साथ..!

शरीफ इतना रहो
जितनी दुनिया रखे

बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते

नमक’ की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग ‘स्वादानुसार’ इस्तेमाल कर लेते हैं…!!!

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ

जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़

किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती !!

मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,हर
हालात में जीने का हुनर आता है हम में॥

देख पगली इतना Attitude मत दिखा जब हम School में थे
तब तेरे जैसी लडकियों से तो हम अपना Homework करवाते थे

कुछ बचा ही नहीं अब खोने को,
अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को ।

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है

जो हमें समझ नहीं सका
उसे हक़ है की वो हमें बुरा ही समझे

नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ..
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए

मैं बैठुंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं

Breakup Attitude Shayari for Boys

Even heartbreak can’t stop a confident man — it just gives him more power.

Breakup Attitude Shayari for Boys

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते है.

jitanee aasaanee se log nainaa jod lete hain,
utanee aasaanee se dil kaa rishtaa tod dete hai.

जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते है.

वो जालिम हमारा नाम तक #भूल गए,
और हम उसकी याद में आँसू बहा रहे थे !

आज उसने हमें अपनी औकात दिखा दी
हम तो उनसे हद से ज्यादा इश्क़ कर बैठे थे !

सुना है #बहुत खुश है #अब वो
मेरे शहर #छोड़ जाने की #ख़ुशी में !

मिलने को #हर शख्स #एहतराम से मिलता है
वो शख्स बस अपने #काम से मिलता था !

शुरुआत तूने की थी धोखेबाजी की,
पर इसका अंत अब हम करेंगे !

वो तो हमारे साथ टाइम पास कर रहे थे,
हम नादान उसे मोहब्बत समझ बैठे थे !

तु जैसे कितने इस जिंदगी में पीछे थे,
मगर हमने दिल❤️ तुझ पर आकर रोक दिया !

एक बार भी मुड़ कर न❌ देखा जालिम ने,
सच तो ये है कि इश्क़ तो सिर्फ मैंने ही किया था !

अगर खुद थोड़ी सी भी शर्म तुझमें तो
किसी और का मेरी तरह दिल मत तोड़ना !

कमबख्त हमें ज्यादा याद मत किया कर
वरना तेरा दिल जल जाएगा !

Kambakht hume jyada yaad mat kiya kar
Warna tera dil jal jayega.

Single Boy Attitude Shayari

For the guys who enjoy their space and peace — single but sorted.

Single Boy Attitude Shayari

सीधी-सादी ज़िन्दगी सीधे-सादे हम,
फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।

इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।

वादों के बहुत पक्के हैं हम,
इसलिए आज भी सिंगल ही अच्छे हैं हम।

जरूरी चीज है क्या माशूका जो सबके पास रहें,
गर्व से बोलिए साहब हम सिंगल ही अच्छे।

सिंगल रहना एक कला है,
और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।

Single हूँ पर Alone नहीं,
Cuteहूँ पर Mute नहीं।

तमाम उलझनों के साथ तो रहते है हम,
फ़िर भी लोग कहते है अकेले रहते है हम।

इश्क़ किया था हक़ से किया था,
सिंगल भी रहेंगे तो हक़ से रहेंगे।

चलो सब कुछ जानते हुए भी,
अकेले खुश रहने की कोशिश करेंगे।

हम Single हैं साहब!
अकेले ही मुस्कुराना पड़ता है।

जवाब देना तो हमे भी आता हैं
लेकिन आप उस काबिल नहीं|

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते|

हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं|

आज से हम बदलेंगे अंदाज़-ए-ज़िन्दगी,
राब्ता सबसे होगा वास्ता किसी से नहीं|

अकेले खड़े होने का साहस रखो
दुनिया ज्ञान देती है साथ नही

अपनी इसी अदा पर थोडा गुरूर करता हूँ!
मोहब्बत हो या नफरत भरपूर करता हूँ..!

Why Boys Love Attitude Shayari

  • Boosts confidence and self-belief
  • Great for captions, bios, and social posts
  • Reflects real personality and mindset
  • Mix of fun + pride + power

Final Words

Boys attitude shayari isn’t arrogance — it’s pride in who you are. Stay real, stay confident, and let your words reflect your vibe.

“Main wo aadmi hoon jo chup rahe to izzat badh jaati hai,
Aur bole to history likhi jaati hai.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *